मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के आयोजन व कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन सक्रिय है. राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर हर चीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है. मंगलवार को दिनभर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत स्थल व आसपास निरीक्षण करते नजर आये. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर का मुआयना किया. दीक्षांत स्थल समेत राज्यपाल के गुजरने वाले सभी रास्ते पर होगा बैरिकेडिंग निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश भी दिया. उन्होंने बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ बिमल सागर समेत अन्य से भी विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से दीक्षांत स्थल समेत राज्यपाल के गुजरने वाले रास्ते पर बेरीकेडिंग को मजबूत करने की बात कही. डीएम ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जाये. दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए सबों से सहयोग की अपील डीएम व एसपी ने मंच के डी-एरिया को सुरक्षा की दृष्टि से फूल प्रूफ बनाने की बात कही. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए सबों से सहयोग करने अपील की. मौके पर डॉ अशोक कुमार, डॉ आरके मल्लिक, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ नरेश कुमार, डॉ एमआई रहमान, डॉ विवेक सिंह, डॉ अबुल फजल, डॉ शंकर कुमार मिश्र, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार पोद्दार, डॉ इम्तियाज अंजुम, ई रितेश प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे. कुलपति ने अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश बीएनएमयू में बुधवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह से पूर्व मंगलवार को कुलपति ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के हाथों युवा प्रतिभा को सम्मानित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे हर हाल में पूरा करें. सज धज कर तैयार हुआ दीक्षा मंच बीएनएमयू का डॉ महावीर प्रसाद यादव दीक्षांत स्थल सज धज कर तैयार हो गया. मंच पर राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान, मुख्य अतिथि नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह, कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा समेत अन्य लोगों के लिए कुर्सियां लगा दी गयी है. छात्रों के लिए पंडाल में कुर्सी लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है