26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण से आमजन को आवागमन में परेशानी

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मेन रोड पर जगह-जगह अतिक्रमण होने के कारण जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है.

मधेपुरा शहर की सड़कों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या गंभीर फुटकर दुकानदारों व वाहनों के कारण राहगीरों को हो रही है परेशानी, अधिकारी बने हैं उदासीन मधेपुरा. शहर की सड़कों पर अतिक्रमण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मेन रोड पर जगह-जगह अतिक्रमण होने के कारण जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है. वाहन चालकों के साथ ही पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अतिक्रमण हटाने के प्रति अधिकारी उदासीन बने हैं. मालूम हो कि शहर के मेन रोड के दोनों तरफ फुटकर दुकानें लगायी जा रही है. हालत यह है कि लोग सड़क पर दुकानें लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. सड़क पर खड़ा कर देते हैं वाहन इसके अलावा दुकानों में खरीदारी करने पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक का दबाव बढ़ते ही जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. जाम के कारण सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. स्टेशन चौक से लेकर कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक, पुरानी कचहरी चौक, सुभाष चौक और कॉलेज चौक तक रोड किनारे दोनों तरफ फुटकर दुकानें लगी रहती है. सबसे अधिक परेशानी पुरानी कचहरी चौक से एसएनपीएम प्लस टू विद्यालय के सामने मुख्य सड़क के दोनों ओर बनी रहती है. राहगीरों को होती है परेशानी यहां मुख्य सड़क किनारे दोनों ओर सब्जी विक्रेता और ठेला चालक दोपहर से देर रात तक जमे रहते है. इस कारण आमलोगों व राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह दुकानदारों द्वारा रोड अतिक्रमण से जाम की समस्या गंभीर बन जाती है. कॉलेज चौक से बीपी मंडल चौक (पुरानी बस स्टैंड) की तरफ जाने वाली सड़क में रोड किनारे अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है. नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण करने के बाद हर व्यक्ति व दुकानदार नाला के अंदर की जमीन को अपना जमीन मानने लगे है, जबकि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा मापी कर रोड किनारे कई जगहों पर पिलर गाड़कर सीमा रेखा निर्धारित कर दिया गया है. दुकानदार कर रहे हैं अतिक्रमण इसके बावजूद दुकानदार व अस्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहे है. अतिक्रमण के कारण जाम से आमलोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. हर दिन रोड पर फुटकर दुकानदारों व जगह-जगह ग्राहकों की भारी भीड़ रोड जाम का बड़ा कारण बन गया है. गंतव्य स्थान की ओर जाने वाले सभी वाहन, सवार व पैदल जाने वाले लोग रोड जाम के कारण परेशान रहते हैं. पुरानी कचहरी के पास रोड किनारे फल विक्रेताओं और पूर्णिया गोला चौक के पास रोड किनारे वाहनों का जमा रहना रोड जाम का कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel