उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में मेंटनेंस को लेकर रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. निर्बाध बिजली आपूर्ति को बहाल रखने के लिए आज सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चौसा व डमरूटोला, 11 बजे से एक बजे तक ग्वालपाड़ा, दो बजे से साढ़े चार बजे तक उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, आलमनगर, पुरैनी तथा शहजादपुर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक कार्यपालक अभियंता जीवन कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के पूर्व पेयजल व अन्य आवश्यक कार्य निबटा लें. इस असुविधा के लिए श्री कुमार ने खेद व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है