मधेपुरा.
दुर्गा पूजा को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया है. शहर के बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है, तो पूजा पंडालों में मां दुर्गा की आराधना के लिए लोगों की भीड़ देर रात तक जुट रही है. कपड़ा, पूजा सामग्री और घरेलू सामान की खरीदारी से बाजार गुलजार हो गए हैं. वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
बाजार में खरीदारी की होड़
जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है, बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. शहर के पूर्णिया गोला चौक, सुभाष चौक और मुख्य सड़क से सटे दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. कपड़ा, किराना, पूजा सामग्री और घरेलू खाद्य पदार्थों की बिक्री इन दिनों कई गुना बढ़ गयी है. कपड़े की दुकान पर खरीदारी कर रहे आलोक शर्मा ने बताया कि बच्चे कई दिनों से नए कपड़े की जिद कर रहे थे. लिहाजा दशहरा से पहले कपड़ा खरीदने पहुंचे हैं. वहीं, पास ही एक किराना दुकान पर सामान खरीद रहे प्रिंस ने कहा कि पर्व का पूरा स्वाद तभी है, जब घर में पूरी तैयारी हो. इसलिए राशन और खाद्य सामग्री की खरीदारी हो रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
दुकानदारों के छूटे पसीने
पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ इतनी है कि दुकानदारों के पसीने छूट रहे हैं. ग्राहकों की भीड़ को संभालने के लिए कई दुकानदार अतिरिक्त स्टाफ लगा चुके हैं. लोगों की फरमाइश पूरी करने के लिए दुकानदारों को लगातार मेहनत करनी पड़ रही है. वहीं, ग्राहकों का कहना है कि भीड़ भले ही ज्यादा हो, लेकिन पर्व की उमंग सब पर भारी है.
पंडालों में बढ़ी रौनक
सातवीं तिथि से मंदिर का पट खुलने के बाद पूजा पंडालों में भीड़ और अधिक बढ़ गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और मोहल्लों में पंडालों का निर्माण किया गया है. रंग-बिरंगी लाइट, झालर और बिजली की सजावट से पंडालों की शोभा देखते ही बन रही है. शाम होते के बाद महिलाएं, बच्चे और युवतियां पूजा पंडालों में पहुंचकर माता की आराधना करती हैं. लोग सुख-समृद्धि और पारिवारिक मंगलकामना के लिए मां दुर्गा से आशीर्वाद मांग रहे हैं.
डांडिया और गरबा का आकर्षण
दुर्गा पूजा के मौके पर शहर में डांडिया और गरबा का आयोजन भी हो रहा है. कई इलाकों में शाम होते ही डांडिया की धुन पर लोग झूमते दिखते हैं. युवा वर्ग के बीच इसकी खास लोकप्रियता है. भीड़ सिर्फ खरीदारी और पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों तक फैली हुई है.
यातायात और भीड़ प्रबंधन की चुनौती
पूजा के दौरान लोगों की भीड़ केवल बाजार तक सीमित नहीं है. सवारी वाहनों में भी पहले से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. लोग बाजार और पंडालों तक पहुंचने के लिए वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है.
– प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी –
बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गयी है. यातायात पुलिस भी पूरे दिन शहर में भ्रमणशील रहती है. एएसपी प्रवेंद्र भारती और सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार खुद सड़कों पर उतरकर विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
पर्व में रंग घोल रही भीड़
शहर में हर ओर लोगों की भीड़ है. दिन में बाजारों में खरीदारी का उत्साह है तो रात को पूजा पंडालों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रौनक है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस पर्व का आनंद उठा रहा है. भीड़, शोर और उमंग के बीच मधेपुरा इस समय पूरी तरह से दुर्गामय हो चुका है. दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव का भी प्रतीक है. बाजार की रौनक, पंडालों की भव्यता और प्रशासन की चौकसी मिलकर इस त्योहार को और खास बना रहे हैं. मधेपुरा में इस बार का दुर्गापूजा लोगों की उमंग और उत्साह का अनूठा संगम साबित हो रहा है.
हमारी नजर से आपका पंडाल
मधेपुरा के पूजा पंडाल और मेले की बेहतरीन तस्वीरें भेजें और बनें अखबार का हिस्सा-
आप अपने इलाके के पूजा पंडाल, भव्य सजावट और मेले की तस्वीरें खींचकर हमें भेज सकते हैं.
तस्वीरें भेजते समय अपना पूरा नाम, स्थान (गांव/मुहल्ला/चौक/वार्ड) जरूर लिखें.
बेहतरीन तस्वीरों को चयन कर कैप्शन सहित प्रकाशित किया जायेगा.
-तस्वीर भेजने का ईमेल :
[email protected]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है