मधेपुरा.
जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने शुक्रवार को लोगों से मुलाकात कर जनसुनवाई की. जनसुनवाई में विभिन्न प्रखंडों से आये नागरिकों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों व आवेदनों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. डीएम ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुनते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि हर आवेदन का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर पारदर्शी व न्यायोचित तरीके से किया जायेगा. जिला प्रशासन जनसहभागिता व जनसुनवाई को सर्वोपरि महत्व देता है तथा आम जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए सतत प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

