23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर किया शिक्षण साम्रगी का वितरण

वाणिज्य महाविधालय मधेपुरा के शिक्षक प्रो प्रभाकर ने कहा कि एक आदर्श नागरिक बनने मे प्रतिभा परिश्रम के साथ नैतिक मूल्यों पर अटल रहना भी अति आवश्यक है.

उदाकिशुनगंज देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई. समाजिक सासंकृतिक संस्था मैं हूँ उदाकिशुनगंज के बैनर तले आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के दलित महादलित समुदाय के बस्ती मे श्रद्धांजलि सह शिक्षण साम्रगी का कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र छात्राओं के बीच शैक्षणिक शिक्षण साम्रगी के साथ साथ चाकलेट एवं बिस्कुट का वितरण किया गया. समाजिक सासंकृतिक संस्था मैं हूं उदाकिशुनगंज के संस्थापक सह समाजिक कार्यकर्ता बंसत कुमार झा की अध्यक्षता मे आयोजित कार्य कार्यक्रम मे उदाकिशुनगंज अनुमंडल समेत अंग क्षेत्र के प्रतिषिठत शैक्षणिक सासंकृतिक समाजिक संस्थानों के निदेशक के साथ ही राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईएएस एकेडमी भागलपुर के निदेशक पप्पू गोस्वामी ने कहा कि बाधाओ से लड़ते हुए उन पर विजय प्राप्त करे और निरंतर परिश्रम अध्ययन करते हुए सफलता की शिखर तक पहुंचा जा सकता है. इसी का साक्षत उदाहरण भारत रत्न कलाम साहब थे. वाणिज्य महाविधालय मधेपुरा के शिक्षक प्रो प्रभाकर ने कहा कि एक आदर्श नागरिक बनने मे प्रतिभा परिश्रम के साथ नैतिक मूल्यों पर अटल रहना भी अति आवश्यक है. कलाम साहब आजीवन नैतिकतापूर्ण आचरण के पक्षधर थे. पूर्व जिला परिषद् सदस्य अमलेश राय ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के लिए शिक्षा के साथ संस्कार को भी ग्रहण करने की आवश्यकता है. आर्मी फिजिकल एकेडमी के संस्थापक रवि राय ने कहा कि एक सबल सक्षम शिक्षित विकसित समृद्ध सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए नन्हें मुन्ना बालक ही राष्ट के आशा अरमान स्वाभिमान एवं आकांक्षा के प्रतीक है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईएएस एकेडमी भागलपुर के निदेशक पप्पू गोस्वामी के नेतृत्व में बच्चो को अनुशासन वृक्षा रोपण सवचछता एवं सफाई, नशामुक्ति,नागरिक कर्तव्य के निर्वाहन के संबंध में शपथ दिलाया गया. वही कार्यक्रम के संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बंसत कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन आर्मी फिजिकल एकेडमी के संस्थापक रवि राय ने किया. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, महिला नेत्री अनु सिंह, अनिकेत कुमार,राकेश कुमार यादव, बबलू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel