पटना में होने वाली रैली को लेकर उदाकिशुनगंज में सौंडिक समाज की बैठक आयोजित
प्रतिनिधि,
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) .
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार को सौंडिक समाज की बैठक ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अधिकार को लेकर चर्चा की गयी. पटना में आठ जून को होने वाले रैली की सफलता पर बात हुई. यह निर्णय लिया गया कि रैली में इस इलाके से हजारों लोग भाग लेंगे, जबकि जातिगत प्रखंड स्तरीय संगठन भी तैयार किया गया. इसमें ब्रजेश कुमार अध्यक्ष, सागर कुमार मोदी उपाध्यक्ष, सामंत कुमार सानू कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार संयोजक बनाये गये. संगठन की प्रक्रिया सर्वसम्मति से प्रस्ताव के जरिये संपन्न हुआ. इसके अलावा संगठन में विक्रम कुमार साहा, जवाहर कुमार साहा, अनंत कुमार साहा, सोनू कुमार, संतोष कुमार साहा, मुकेश कुमार, धनंजय कुमार, टिंकू कुमार, अकाश कुमार मंडल, रवि कुमार, रोशन संगठन के सदस्य के रूप में शामिल किये गये. संगठन का उद्देश्य अपने स्वजाति के लोगों को जागरूक कर उनके अधिकार का बोध कराना है. बैठक में नव चयनित अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि उनका समाज अनुसूची- 2 में आता है. जबकि बनिया वर्ग को छोड़कर शेष को अनुसूची एक में सम्मिलित किया है. यह सरकार का सौतेलापन व्यवहार नहीं तो और क्या है, लेकिन उनका समाज अब सौतेलेपन व्यवहार सहन नहीं करेगा. उनकी मांग है कि अन्य जातियों की तरह उनके समाज को भी अनुसूची एक में शामिल किया जाये. इससे आरक्षण का लाभ मिल सके. ऐसा नहीं होने पर उनका समाज आंदोलित होगा. बैठक में शामिल लोगों ने पटना के बापू सभागार में आठ जून को होने वाले रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. कहा कि रैली में इलाके से हजारों लोग भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है