मधेपुरा. जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत आपदा मित्रों ने सोमवार को मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही बीएन मंडल स्टेडियम में एक दिवसीय धरना दिया, जिसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सुमन ने किया आक्रोश मार्च की शुरुआत बीएन मंडल स्टेडियम से हुई. इसके बाद बीपी मंडल चौक, भूपेंद्र चौक, सुभाष चौक, पूर्णिया गोला चौक से पूर्वी बाइपास रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री के नाम डीएम को मांग पत्र सौंपा. आपदा मित्रों ने कहा कि आपदा से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार में 9600 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. वर्ष 2023 में छठ पर्व में सभी आपदा मित्र, सखी व सिविल डिफेंस को घाटों पर प्रतिनियुक्त किया गया था. इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन वर्ष 2024 में उनलोगों की ड्यूटी नहीं लगायी गयी. इस दौरान पूरे बिहार में 72 लोगों की जान गयी. उनलोगों की मांग है कि सभी आपदा मित्रों की सेवा को नियमित किया जाय. बीमा राशि पांच लाख रुपया से बढ़ाकर 20 लाख रुपया किया जाय. न्यूनतम वेतनमान 26,910 मासिक तय किया जाय. स्वास्थ्य बीमा, ईएसआई, पीएफ व रिटायरमेंट जैसी सुविधाएं दी जाय. अब तक कराये गये कार्यों का भुगतान शीघ्र करने तथा समान कार्य के लिए समान वेतन की गारंटी देने जैसी मांगें शामिल थे. धरना प्रदर्शन में जिला सचिव अनिल पंडित, जिला महासचिव पवन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अमजद आलम, कोषाध्यक्ष दिवाकर कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

