नयानगर . उदाकिशुनगंज प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को इसका शुभारंभ प्रखंड के शाहजादपुर पंचायत से किया जायेगा. शिविर में सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे, इसकी जानकारी देते हुए लोगों से शिकायत आवेदन भी प्राप्त किया जायेगा. आवेदन का निष्पादन भी स्पॉट पर ही किए जाने का प्रयास किया जायेगा.. इस संबंध में जानकारी देते हुए उदाकिशुनगंज के बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि सभी पंचायतों में टीम बना दी है. शिविर स्थल पर टीम में विकास मित्र, टोला सेवक, पंचायत सचिव, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पीआरएस की ड्यूटी लगायी गयी है. साथ ही शिविर के पर्यवेक्षण के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बीपीआरओ, मनरेगा पीओ, बीसीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह शिविर प्रत्येक पंचायत के चिह्नित स्थलों पर बुधवार व शनिवार को आयोजित की जाएगी. शिविर में पंचायत सचिव व विकास मित्र के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

