बिहारीगंज.
नगर पंचायत परिसर में गुरुवार को बोर्ड की बैठक बुलायी गयी, जिसका उप मुख्य पार्षद व 14 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया. सभी ने आरोप लगाया कि मुख्य पार्षद व ईओ व कर्मी के कारण नगर पंचायत का विकास कार्य बाधित है. उप मुख्य पार्षद गुड़िया कुमारी व वार्ड पार्षद अंजू देवी, गुड़िया देवी, मो आजाद, बिलखिश खातून, रुकसार खातून, मनोज यादव, बिंदु देवी, बम बम राय, चानो देवी, अरुण नायक, चुन्नी देवी ,रविंद्र नाथ ठाकुर, रोहित ऋषिदेव, चांदनी कुमारी ने आरोप लगाया है कि वार्ड में नाला निर्माण कराया गया है, लेकिन कई माह से राशि भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्य पार्षद ओर ईओ सहित कर्मी द्वारा कमीशन की बात करते हैं. इस कारण नाले का राशि कई माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है. उप मुख्य पार्षद ने आरोप लगाया कि मुख्य पार्षद के पति के द्वारा जो भी निमार्ण कार्य करते हैं. उसे निमार्ण कार्य का राशि समय से पहले ही भुगतान हो जाता है.कमिशन के कारण सौतेला व्यवहार
पार्षदों के साथ कमिशन के कारण सौतेला व्यवहार करते हैं. पार्षदों का मांग है कि पहले जो भी कार्य किया गया है. उसे कार्य का भुगतान किया जाय. नहीं तो हम लोग वरीय पदाधिकारी को जानकारी देकर नगर पंचायत कार्यालय का ताला बंदकर मुख्य पार्षद व ईओ व कर्मी के प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान पार्षद मनोज यादव ने बताया कि लकड़ी व्यापारी का नगर पंचायत के द्वारा ठंड में लकड़ी मंगवाया गया था, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया है. ईओ से बात किया तो उन्होंने बताया कि यह पेमेंट भुगतान हो चुका है, लेकिन लकड़ी व्यापारी को पेमेंट नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य पार्षद व कार्यालय कर्मी के मिलीभगत से पारित प्रस्ताव में छेड़छाड़ कर मनमानी की जाती है. वही कार्य किये जाते हैं. जिसमें कमीशन का खेल किया जाता है. वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि अगर नगर पंचायत की राशि का सही से जांच किया जाये तो करोड़ों रुपया का घोटाला सामने आयेगा.वार्ड पार्षदों ने लगाया ईओ पर मनमानी का आरोप
वार्ड पार्षदों ने ईओ पर आरोप लगाया है कि सप्ताह में एक दिन ही नगर पंचायत कार्यालय आती है और एक घंटे भी कार्यालय में नहीं रहती है. जब किसी बात की जानकारी लेने पहुंचते हैं तो बोलती है कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऑफिस का पेपर उदाकिशुनगंज में है. यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेती है.करोडों रुपया की लागत से लगाया गया नपं में सीसीटीवी कैमरा किसी काम नहीं
उप मुख्य पार्षद समेत 14 पार्षदों ने कहा कि मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी ढंग से कार्य करने के कारण नगर पंचायत मुख्य बाजार के चौक-चौराहे पर लगाया गया करोड़ों रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे बंद है. विभाग के द्वारा सीसीटीवी कैमरा मरम्मत के नाम पर लाखों रुपया की राशि निकासी की गयी, लेकिन वे किसी काम के नहीं हैं. मुख्य बाजार में लगा सीसीटीवी कैमरा आज तक बाजार में हुए चोरी लूट जैसे घटना होने पर उनका कोई उपयोग ही नहीं हो पाता है. इसकी जांच होनी चाहिये. नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई का खस्ता हाल स्थित है. कार्रवाई की मांग की ताकि वार्ड पार्षद जनता के सवालों का जवाब दे सकें.नगर पंचायत ईओ मनीला राज ने बताया कि बैठक का उद्देश्य होल्डिंग टैक्स और कर्मी का वेतन भुगतान नहीं होना व सफाई कर्मी का भी वेतन तीन माह से भुगतान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उप मुख्य पार्षद व पार्षदों द्वारा बोर्ड की बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन इन लोगों के द्वारा बहिष्कार किया गया है. पहले मेरा पुराना निर्माण कराया गया, नाला का भुगतान किया जाय. मेरे आने से पहले सीसीटीवी मरम्मत कराया गया था, लेकिन जांच में बंद पड़ा पाया . मेरे द्वारा कार्यालय कर्मी से मांग किया गया है कि सीसीटीवी कैमरा की मरम्मत कितने बार कितने लाख की राशि से कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

