20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग की तैयारी पूरी

निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग की तैयारी पूरी

जिले के सभी पावर हाउसों में नियंत्रण कक्ष स्थापित मधेपुरा. मतदान को लेकर गुरुवार को जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. मधेपुरा विद्युत के कार्यपालक अभियंता ई अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. प्रत्येक प्रखंडवार नियंत्रण कक्ष में कनीय विद्युत अभियंता को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो पूरे दिन स्थिति पर नजर रखेंगे और किसी भी विद्युत समस्या के उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे. उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि मतदान दिवस पर पूर्ण सतर्कता बरतें तथा किसी भी विद्युत गड़बड़ी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही सभी उपकेंद्रों के कर्मियों को नियंत्रण कक्ष में चौकसी के साथ ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मतदान दिवस पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विभिन्न पावर हाउस और अधिकारियों के संपर्क नंबर भी जारी किया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित संवाद स्थापित किया जा सके. उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारी जिला, अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन के साथ सतत समन्वय बनाकर रखेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित समस्या होने पर तुरंत समाधान किया जा सके और पूरे जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहे. जारी प्रमुख संपर्क नंबर फ्यूज कॉल सेंटर: 9264456423 मधेपुरा पावर हाउस: 7763815553 भेलवा पावर हाउस: 9031018792 धुरगोण पावर हाउस: 6287742858 घैलाढ़ पावर हाउस: 7368800345 खुर्दा पावर हाउस: 9031005239 कुमारखंड पावर हाउस: 7368800346 मानिकपुर पावर हाउस: 9264440864 मेडिकल कॉलेज पावर हाउस: 6287395678 मुरलीगंज पावर हाउस: 7763815554 परमानंदपुर पावर हाउस: 6287395676 शंकरपुर पावर हाउस: 7763815561 सिंहेश्वर पावर हाउस: 7763815559 गम्हरिया पावर हाउस: 7763815560 अधिकारियों के संपर्क नंबर विधुत कार्यपालक अभियंता मधेपुरा अरविन्द कुमार (मधेपुरा): 7763815329 सहायक विधुत अभियंता दीपक कुमार दास (मधेपुरा): 7763815249 विजय कुमार (सिंहेश्वर): 6287342745 तारानंद कुमार यादव (मुरलीगंज): 6287901085 कनीय विधुत अभियंता (प्रखंडवार) सुशील कुमार (मधेपुरा शहरी): 7763814883 पांडव कुमार (पूर्वी मधेपुरा): 7763814884 चंदन कुमार यादव (पश्चिमी मधेपुरा): 6287395677 अमित कुमार (सिंहेश्वर): 7763814885 अभिजीत कुमार राणा (शंकरपुर): 7768800459 धीरज कुमार (गम्हरिया): 7768800460 अजीत कुमार (घैलाढ़): 9264440738 अमरनाथ गुप्ता (मुरलीगंज उत्तरी): 7763814886 मुरारी कुमार (मुरलीगंज दक्षिणी): 9264440739 सुजीत कुमार (कुमारखंड उत्तरी): 7763818899 शंभू कुमार (कुमारखंड दक्षिणी): 9264440740

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel