उदाकिशुनगंज.
नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित गुदरी चौक व सरयुग चौक को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग पार्षद ने अधिकारियों से किया है. अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर पार्षद वार्ड 16 के रानी देवी ने डीएम, नगर परिषद ईओ, सीओ, थानाध्यक्ष व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष को आवेदन दिया है. पार्षद रानी देवी ने कहा है कि मुख्य बाजार की सड़कों पर हर रोज जाम की समस्या बनी रहती है. इस कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. चूंकि उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार के गुदरी चौक पर दर्जनों फुटकर दुकानें सड़क किनारे सुबह से ही लगा देते हैं. वहीं गुदरी चौक से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक सैकड़ों बाइक सड़क किनारे दुकान के सामने लोग खड़ी कर बाजार में सामान की खरीदारी के लिए यत्र- तत्र चले जाते हैं. इस कारण बड़ी वाहनों के गुजरते वक्त लंबी कतार लग जाती है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.वहीं आवेदन में कहा कि सरयुग पर बने सरकारी मद से शौचालय और यात्री को कुछ निजी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे राहगीरों को घंटों सड़क किनारे खड़ा रहना पड़ता है. वहीं महिलाओं को शौच की स्थिति में यत्र – तत्र भटकना पड़ता है.
वहीं पार्षद रानी देवी ने डीएम तोरणजोत सिंह, नगर परिषद ईओ कमलेश कुमार,सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल से पार्किंग जोन एवं यातायात पुलिस व्यवस्था करने की मांग की है. इस बाबत नगर परिषद ईओ कमलेश कुमार ने बताया कि पार्षद की मांग को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की दिशा में वरीय अधिकारी से बातचीत कर पहल किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

