गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर छह स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से माता जानकी, भगवान राम, लक्ष्मण एवं बजरंगबली के मुकुट की चोरी हो गयी. चोरी की घटना शनिवार के शाम की बतायी जा रही है. चोरी की घटना का पता उस वक्त लगा, जब ठाकुरबाड़ी में पुजारी शाम की पूजा के लिए पहुंचे. उन्होंने देखा कि खिड़की टूटा हुआ है और सभी मूर्तियों से मुकुट गायब है. पुजारी ने चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों को जानकारी कराते हुए पुलिस को सूचना दी. मंदिर के पुजारी ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि चारों मुकुट वर्षों पुराना है. मुकुट का वजन आधा किलो से अधिक का बताया जा रहा है. ठाकुरबाड़ी में हुई चोरी की घटना को लेकर थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही चोर गिरोह पकड़ा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है