ग्वालपाड़ा.
प्रखंड मुख्यालय में कार्तिक मेला लगा है. शनिवार को मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला मालिक पंकज कुमार ने बताया कि छह से नौ नवंबर तक चलने वाला कार्तिक मेला चुनाव के चलते एक दिन विलंब से प्रारंभ हुआ. भगवान कार्तिकेय सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गयी है. मेले में बिजली, पानी के साथ-साथ सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. वहीं मनोरंजन के लिए भजन, कीर्तन, जागरण, लोकगाथा पर आधारित नृत्य नाटिका व ग्रामीण युवकों के द्वारा नाटक का मंचन किया गया. मेला मालिक ने कहा कि मेला के आयोजन के लिए गठित कमेटी सदस्यों के अलावा ग्रामीणों का सहयोग मिलता है. मेला कमेटी के द्वारा आपातकालीन कार्यालय 24 घंटा कार्यरत रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

