मधेपुरा. मुख्यमंत्री वृद्धाश्रम योजना के तहत जिले में संचालित वृद्धाश्रम में बेसहारा व जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक व घर-जैसा वातावरण प्रदान किया जा रहा है. शहर के पश्चिमी बायपास के समीप वार्ड नंबर सात खेदन बाबा चौक पर रैन बसेरा में वृद्धा आश्रम का उद्घाटन नगर परिषद मुख्य पार्षद कविता साहा ने किया. नगर परिषद द्वारा संचालित ये वृद्धाश्रम राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित होता है, जिसका उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के असहाय व अकेले बुजुर्गों को सहारा देना व उनकी संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना है. मुख्य पार्षद ने वरिष्ठ नागरिकों, वृद्ध लोगों के बीच वृद्धा आश्रम की आवश्यकता व महत्ता के बारे में चर्चा की. मुख्यमंत्री वृद्धाश्रम में मुख्य सुविधाओं में आवास, बुजुर्गों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ, शांत व आरामदायक रहने की व्यवस्था, मधेपुरा के वृद्धाश्रमों में 50 बेड की क्षमता उपलब्ध, भोजन, पौष्टिक व समयानुकूल भोजन की व्यवस्था जीविका दीदी रसोई द्वारा की जाती है, तीनों समय स्वच्छ व संतुलित भोजन उपलब्ध, जरूरत के अनुसार वस्त्र उपलब्ध कराए जाते है, स्वास्थ्य सेवाएं, नियमित स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा देख-रेख, नेत्र जांच, चश्मा व सुनने के उपकरणों की सुविधा (बुनियाद केंद्र के सहयोग से), प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा देखभाल, फिजियोथेरेपी सुविधा को वृद्धाश्रमों में शामिल करने की दिशा में कार्य जारी है. मनोरंजन व मानसिक सुकून, सांस्कृतिक गतिविधियां, टीवी, पुस्तकालय, हल्की गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन, स्वच्छ, पारिवारिक और आत्मीय वातावरण ताकि बुजुर्ग अकेलापन महसूस न करें, आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य, सुरक्षा,परिसर में सीसीटीवी निगरानी, प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा 24×7 देखभाल, योजना का संचालन, मधेपुरा के वृद्धाश्रमों का संचालन नगर परिषद मधेपुरा द्वारा किया जाता है. राज्य सरकार द्वारा नियमित अनुदान उपलब्ध कराया जाता है. योजना का मुख्य लक्ष्य बेसहारा, निराश्रित व कमजोर बुजुर्गों को सुरक्षित जीवन, सम्मान और सुविधा प्रदान करना है. नगर परिषद् द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर जिला प्रशासन मधेपुरा आश्वस्त करता है कि मुख्यमंत्री वृद्धाश्रम योजना के माध्यम से बुजुर्गों की सेवा, सुरक्षा व गरिमा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कदम निरंतर उठाए जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

