11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्री-फाइव निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत

प्री-फाइव निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत

शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौरा झरकाहा पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परिसर में निर्माणाधीन प्री-फाइव निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा घटिया किस्म का मेटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारण भविष्य में भवन धराशायी हो सकता है. ऐसे में जांच करते हुए मानक के अनुसार निर्माण कराने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. चौराहा निवासी वार्ड सदस्य संजय स्वर्णकार, पंच दीपो ऋषिदेव, पूर्व वार्ड सदस्य सुबोध ऋषिदेव, कमलेश्वरी ऋषिदेव, विकास कुमार, संतोष कुमार, मणिभूषण सिंह आदि ने स्वास्थ्य विभाग व ठेकेदार पर आरोप लगाते बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बन रहे प्री-फाइव भवन निर्माण में उजला मिला बालू, जंग लगा हुआ सरिया, लोकल कंपनी का सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से संवेदक के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि जब संवेदक से मानक के अनुसार कार्य ओर प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाने के लिए कहा गया, तो संवेदक द्वारा केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. लोगों ने डीएम से जांचकर स्टीमेट के अनुसार कार्य करवाने की मांग की है. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ जीके दिनकर ने बताया कि संवेदक को सही तरीके से कार्य करने को कहा गया है. यदि कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, तो जांच होगी. इधर स्वास्थ्य विभाग के जेई रवि कुमार ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जायेगी. —– कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली है. कार्य की जांच करवायी जायेगी. अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. तेज प्रताप त्यागी, बीडीओ, शंकरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel