मधेपुरा. बीएनएमयू के बीसीए पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी होते ही फिर विवाद खड़ा हो गया. छात्रों ने कई गंभीर त्रुटियों को लेकर कुलपति से मुलाकात की और साक्ष्यों के साथ 12 बिंदुओं पर आवेदन सौंपा. संयुक्त छात्र संगठन के नेतृत्व में एनएसयूआइ के मनीष कुमार, युवा शक्ति के सौरभ यादव, आइसा के अरमान अली, भीम आर्मी के अबुजर रहमान व बिट्टू रावण, युवा कांग्रेस के निरंजन यादव व सुमित यादव आदि कुलपति से मिले. छात्रों ने बताया कि उत्तर पुस्तिका में विषय का नाम डीबीएमएस के बजाय डीबीएनएस लिखा गया है, कई छात्रों के री-टोटलिंग के पैसे लेने के बावजूद परिणाम में नाम नहीं है. एक छात्र को प्रमोट किया गया, जबकि वह पास था, वहीं एक अन्य को पास अंक मिलने के बावजूद फेल दिखा दिया गया है. छात्रों ने कहा कि 34 में से 19 छात्रों ने री-टोटलिंग का फॉर्म भरा था, जिनमें से 12 कॉपियों में गंभीर त्रुटियां मिलीं. मौके पर मुस्कान कुमारी, सानिया प्रवीण, काजल कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रतीक वर्मा, शिवम झा, आस्था कुमारी, सुमित, निखिल, सत्यम, सानू सिंह, आलोक सिंह व संदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

