18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़-जीवछपुर को मिली नेक से मान्यता

सचिव ने बीएनएमयू के कुलपति प्रो डॉ बिमलेन्दु शेखर झा का आभार व्यक्त किया

मधेपुरा रविवार को आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़-जीवछपुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् द्वारा ग्रेड सी प्राप्त हुआ. नेक ग्रेड प्राप्त होने से महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच हर्ष है. महाविद्यालय के सचिव ई प्रणव प्रकाश ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अरूण कुमार, नेक कोर्डिनेटर डॉ अनंत कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजेंद्र नारायण यादव, नोडल पदाधिकारी प्रो किशोर कुमार, वर्सर प्रो धीरेंद्र कुमार, डॉ विजेंद्र कुमार यादव (परीक्षा नियंत्रक), प्रो नन्दकिशोर कुमार (सहायक परीक्षा नियंत्रक), सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में आपलोगों के मेहनत का ही परिणाम है कि आज यह महाविद्यालय नेक ग्रेडेड हो गया है. सचिव ने बीएनएमयू के कुलपति प्रो डॉ बिमलेन्दु शेखर झा का आभार व्यक्त किया. साथ ही कुलसचिव डॉ विपिन कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो डॉ नरेश कुमार, डीएसडब्लू डॉ अशोक कुमार, पूर्व एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार पौद्दार, एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ उपेंद्र प्रसाद यादव, प्रोक्टर डॉ विमल सागर, एफओ डॉ सुनील कुमार, प्रो डॉ विजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ दीनानाथ मेहता, प्रो अशोक कुमार सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि इन सभी पदाधिकारियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन के बदोलत ही महाविद्यालय को नेक द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel