उदाकिशुनगंज. प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों में शनिवार को मुहर्रम के नौवीं के मौके पर चौकी मिलन जुलूस निकाला गया.प्रखंड मुख्यालय के अलावा रहठा, फनहन, उजानी टोला, करौती, सिंगारपुर, मंजौरा, जोतैली आदि जगहों पर जुलूस के दौरान मुस्लिमों ने चौकी मिलन जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारे लगाते हुए पारंपरिक बाना से लैस होकर भाग लिया. चौकी रस्म में भारी संख्या में महिला व बच्चे भी शामिल थे. चौकी जुलूस की रस्म पूरी होने के बाद रविवार को ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. बताया जाता है कि इस्लामी साल की 10वीं तारीख को पूर्व से सच्चाई को साथ देने वाले इमाम हुसैन साहब को अपनी शहादत देनी पड़ी थी. उस दिन की याद ताजा करने के लिए ही मुहर्रम मनाया जाता है. पूर्व प्रमुख मुख्तार आलम ने बताया कि रहठा गांव के पास शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मेले का भी आयोजन किया गया है. चौकी जुलूस व मेले में शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ हरिनाथ राम पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर अंसारी, वार्ड पार्षद मो सुएबुद्दीन, वहाब अंसारी, तौकीर आलम, साहेब आलम, कमरूल होदा, सरफराज आलम, साकिब अयाज आदि सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

