23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय में बाल संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नौवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत करने के बाद अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया

सिंहेश्वर, मधेपुरा.

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में पीएम श्री कार्यक्रम के तहत बाल संसद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधायक चंद्रहास चौपाल, नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, पंसस माधव मेहता, सरपंच बब्बी कुमार ने किया. इससे पहले नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर दो फलदार पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया. जिसके बाद नौवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत करने के बाद अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. प्राचार्य आरएन ठाकुर ने कहा हमारे छात्रों द्वारा युवा संसद का प्रदर्शन विधायक से आदेश लेकर बाल संसद की कार्रवाई शुरू की गई. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने पहले शपथ ग्रहण की कारवाई शुरू की. शिक्षक शशीकांत सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बाल सांसद का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री मंडल के गठन की प्रक्रिया एलेक्टेड है. वही इस बाल संसद में सभापति कुमारी सोनल राज, उप सभापति मास्टर पुष्कर पीयूष, प्रधानमंत्री कुमारी स्वाती, गृहमंत्री मास्टर अमृत राज, वित्त मंत्री कुमारी शालनी, ने अपनी- अपनी भुमिका के साथ न्याय करते दिखे. मौके पर शिक्षक जितेंद्र बिष्ट, डीएस चौहान, काउंसलर प्रणव कुमार, सुधीर सिंह, लाव जी, डीआर हरे राम कुमार, शिक्षिका सीमा भारद्वाज, शिवानी यादव, पूर्णिमा सिंह, काजल कालिंदी, पूनम कुमारी, उर्मिला कुमारी, ममता सिंह, प्रिया रानी, कार्यालय स्टाफ संजय टोप्पो, कुंदन कुमार, राजीव मिश्रा, शारीरिक शिक्षक आशीष कुमार तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें