20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम में परिवर्तन के कारण सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़

मौसम में परिवर्तन के कारण सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़

मधेपुरा. सदर अस्पताल में सोमवार को मौसम में परिवर्तन के कारण मरीजों की भीड़ बढ़ गयी.ज्यादातर मरीज सर्दी-जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित थे. कोल्ड डायरिया के भी मरीज भी सदर अस्पताल में हर दिन भर्ती हो रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को कोल्ड-डायरिया से पीड़ित चार मरीज भर्ती कराये गये. इलाज के बाद कोल्ड डायरिया से पीड़ित मरीजों की हालत में सुधार हुआ. दोपहर बाद उन्हें घर भेज दिया गया. सांस की समस्या से पीड़ित कई मरीज भी इलाज कराने पहुंचे. सदर अस्पताल में एक-दो लकवा से पीड़ित मरीज भी इलाज पहुंच रहे हैं. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ पवन कुमार ने बताया कि ठंड में लोगों को रहन-सहन के साथ साथ खान-पान में विशेष एहतियात बरतना चाहिये. बीमारियों से बचने के लिए ताजा व गर्म भोजन करना चाहिये. अभी ठंड की शुरूआती है. जिसे अनदेखी लोग बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं. दूसरी और ओपीडी के दोनों शिप्टों में इलाज कराने को मरीजों की लंबी कतार लगी रही. ओपीडी के जेनरल कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित पाये गये. बीपी, शुगर से पीड़ित मरीज प्रतिदिन इलाज कराने को ओपीडी पहुंच रहे हैं. ठंड में बीपी के मरीजों को खास एहतियात बरतना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel