कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में छात्रों के लिए निशुल्क पुस्तक वितरण शुरू किया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देशानुसार सभी बच्चों को दो मई तक लगातार समारोह आयोजित कर किताबें बांट दिए जाने को कहा गया है. इसे लेकर मध्य विद्यालय घोड़दौल में प्रधानाध्यापक मो गयासउद्दीन की देखरेख में छात्र- छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण किया गया. इस दौरान सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि नामांकित छात्र- छात्राओं के बीच निशुल्क पढ़ाई से संबंधित पुस्तक का वितरण किया गया है. छात्र- छात्राओं को कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें. परीक्षा में अधिक अंक लाए ताकि अपना भविष्य बेहतर बना सकें. कहा कि सरकार छात्रवृत्ति, पोशाक, मध्याह्न भोजन के साथ- साथ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पुस्तक भी उपलब्ध करा रही है. ताकि छात्रों को पढ़ने में काफी सहूलियत हो. मौके पर शिक्षक महमूद अंसारी, मजहर आलम, मो सिराजउद्दीन, मिथिलेश कुमार, रजिया बेगम, बबिता कुमारी, गुलशन आरा, जूही भारती आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

