मधेपुरा.
बीएनएमयू के दो विद्यार्थी कर्ण सिंह व प्रिया राज 05 से 14 नवंबर 2025 तक आईटीएम विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर- 2025 में भाग ले रहे हैं. वहां दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि दोनों विद्यार्थी वहां कोसी के लोकगीत व लोकनाटिका का प्रदर्शन कर वाहवाही बटोर रहे हैं. उम्मीद है कि दोनों का चयन 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

