7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेड रन प्रतियोगिता में रही बीएनएमयू की महती भागीदारी

रेड रन प्रतियोगिता में रही बीएनएमयू की महती भागीदारी

मधेपुरा. रेड रन 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से पुरुष वर्ग में तीन तथा महिला वर्ग में तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मंगलवार को सभी प्रतिभागियों ने एड्स जागरूकता के रूप में पाटलिपुत्र स्टेडियम से निकलकर मेदांता व शालीमार मार्ग से होते हुए पुनः पाटलिपुत्र स्टेडियम में दौड़ को समाप्त किया. प्रातः मैराथन दौड़ से पहले मशाल जुलूस निकाला, जिसमें सभी जिलों के बैनरों के बीच मधेपुरा, सहरसा तथा सुपौल के बैनर के साथ बीएनएमयू के प्रतिभागियों ने महती भागीदारी निभायी. बीएनएमयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वय डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि रेड रन प्रतियोगिता में बेगूसराय के छात्र ने प्रथम स्थान तथा बक्सर जिले के छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महिला संवर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान गया के प्रतिभागियों को मिला. मधेपुरा को सर्वाधिक प्रतिभागिता का पुरस्कार उन्होंने बताया कि राज्यभर के सभी जिलों में से 10 जिलों को रेड रन के समस्त कार्यक्रमों में बेहतर सहयोग व अधिक-से-अधिक सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मधेपुरा जिला को भी इस आधार पर चयनित कर सम्मानित किया. मधेपुरा, सुपौल व सहरसा के सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया. बीएनएमयू के दो नोडल पदाधिकारी सम्मानित उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अन्य जिलों के नोडल पदाधिकारियों के साथ मधेपुरा जिला के नोडल पदाधिकारी सरवर मेहदी और सुपौल जिला के नोडल पदाधिकारी विद्यानंद को मेडल और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रयास के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि कुलपति प्रो बीएस झा के मार्गदर्शन में आगे एनएसएस नई ऊंचाईयों को छुयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel