शंकरपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ तेज प्रताप त्यागी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई, जिसमें सभी से मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी ली ली. वहीं एप के माध्यम से काम की समीक्षा की. वहीं बीएलओ को एप पर काम करने का प्रशिक्षण भी दिया. बैठक में फाॅर्म संख्या छह, सात और आठ की भी समीक्षा हुई. फाॅर्म छह से नाम जोड़ने, फाॅर्म सात से नाम हटाने और फाॅर्म आठ से संशोधन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई. बैठक में प्रशिक्षक अभिषेक आनंद, प्रमंडलीय प्रशिक्षक रवि कुमार, रघुवीर मेहता और शिक्षक प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है