प्रशिक्षण के माध्यम से सभी बीएलओ को आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाना है प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन प्रांगण में बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्रों के बीएलओ अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का संचालन इंडियन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट से विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने किया. प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को उनके कर्तव्यों और दायित्व के प्रति जागरूक करना और त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में उनकी भूमिका को मजबूत बनाना था. सत्र में मतदाता सूची अद्यतन, नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया, विशेष संक्षप्ति पुनरीक्षण और चुनावी दिशा निर्देशों पर चर्चा हुई. प्रशिक्षण में अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने बीएलओ एप और विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी. उन्होंने बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 और 8 को भरने और जांचने की प्रक्रिया को लाइव डेमो से समझाया गया. इसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने व दुरुस्त करने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था. प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी. साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी बीएलओ आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करेंगे. मौके अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार,सुशील कुमार, आमिर निजाम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

