सिंहेश्वर. सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पंचायत सिंहेश्वर के मतदाताओं ने मतदान केंद्र संख्या 69, कन्या मध्य विद्यालय गौरीपुर के बीएलओ विनोद कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. साथ ही बीएलओ पर जनसुराज पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए वोटर पर दवाब बनाने का भी आरोप है. वहीं इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिख कर बिट्टू कुमार, अमृत कुमार, मनीष कुमार, संतोष साह, गोपी साह, सुभाष कुमार, मिक्की साह आदि ने कहा कि बूथ नंबर 69 कन्या मध्य विद्यालय उत्तरी भाग गौड़ीपुर के बीएलओ विनोद कुमार द्वारा मनमानी की जा रही है. बीएलओ द्वारा मतदाताओं से पर्ची वितरण में पैसा मांगा जाता है. राशि नहीं देने पर उनके द्वारा धमकी दी जाती है कि मतदाता पर्ची देंगे. इनके द्वारा अनावश्यक रूप से हमलोगों को परेशान किया जा रहा है. यह हमलोगों को मतदान से वंचित करने का साजिश है. इससे पहले भी सिंहेश्वर में बीएलओ के खिलाफ शिकायत करने पर वह लोगों से मारपीट और गाली गलौज पर उतारू हो गए. इधर, बीएलओ विनोद कुमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

