bihar election 2025 : बिहारीगंज. प्रखंड मुख्यालय से स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका द्वारा प्रखंड के सभी जीविका दीदियों ने रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी निकाल कर मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोग छह नवंबर को अपना मतदान अवश्य करें और एक मजबूत सरकार बनाने में सहभागी बनें. प्रभातफेरी रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए दुबारा कार्यालय विश्वकर्मा चौक वापस हुई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना और एक जागरूक लोकतंत्र का निर्माण करना है. लोकतंत्र के इस महापर्व के आलोक में बीडीओ अमित कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार के द्वारा सभी से अपील की गयी. विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाये. प्रखंड अंतर्गत सभी ग्राम संगठनों की मीटिंग में इस पर विशेष चर्चा की जाए. इसमें प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही यह लोगों से अपील की गयी कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. आपका जागरूक निर्णय ही एक मजबूत लोकतंत्र की नींव है. इस कार्यक्रम के मौके पर जीविका के विनेश कुमार बिमल, सीसी सुलेखा कुमारी, रंजीता कुमारी, आनंद और मुस्कान संकुल संघ की जीविका दीदी, जीविका कार्यकर्ता सीएलएफ कोर्डिनेटर विजय कुमार, सीएफ प्रभाष कुमार, बीके नेहा कुमारी, चांदनी कुमारी, रहमती, पिंकी कुमारी सहित सैकड़ों जीविका दीदियां मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

