मधेपुरा. बीएनएमयू के दो विद्यार्थी नौ से 19 दिसंबर, 2025 तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड रिवर राफ्टिंग सेंटर, पिरडी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित साहसिक शिविर में भाग ले रहे हैं. इसमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के आदित्य रमण व यूवीके कॉलेज, कडा़मा-आलमनगर की अनमोल कुमारी शामिल है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि दोनों प्रतिभागी शिविर में पहुंच चुके हैं और वहां बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों को कुलपति प्रो बीएस झा, डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार तथा कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

