ग्वालपाड़ा. जन सुराज पार्टी की मंगलवार को बैठक हुई. पहली बैठक सुरखासन पंचायत के सिसवापट्टी गांव में प्रिंस पुटटू के आवास पर हुई. दूसरी बैठक सुखासन पंचायत के महाराजगंज में हुई. दोनों बैठकों में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ दीपनारायण यादव और जिलाध्यक्ष सह हॉली क्रॉस के डायरेक्टर डॉ गजेंद्र यादव मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को प्रशांत किशोर की योजनाओं की जानकारी दी. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जन सुराज पार्टी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष साहेब सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष ललन कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष मधेपुरा रवि रंजन, अनुमंडल महिला अध्यक्ष खुशबू कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, कार्यालय सचिव दिलीप यादव, ग्वालपाड़ा महिला प्रखंड अध्यक्ष बंटी कुमारी, आलोक कुमार झा, रजनीश यादव, सुखासन पंचायत के सरपंच ललित दास, मुन्ना कुमार, रंजीत मेहरा, सागर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है