सिंहेश्वर . थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर में सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध की जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. इस बाबत मृतक लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी मृतक त्रिवेणी मंडल के पुत्र मिथुन कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम लालपुर में एक वाहन की ठोकर से पिताजी त्रिवेणी मंडल घायल हो गये थे. इसकी सूचना 112 नंबर की टीम को दी. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार को पिता की मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है