ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला पंचायत के चकला टोला वार्ड नंबर आठ निवासी सविता देवी ने थाने में आवेदन दिया है. कहा कि मैं बच्चों के साथ मायके में रहती हूं. 31 अगस्त को पड़ोस के ही मुकेश मुखिया, मिथिलेश मुखिया, कामेश्वर मुखिया, शंभू मुखिया, रमेश मुखिया, मनोज मुखिया सहित अन्य 11 लोगों ने पति मनोज मंडल के साथ मारपीट की. बचाने जाने पर मेरे व पुत्र के साथ मारपीट की. साथ ही दुर्व्यवहार किया. इधर, अरार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पप्पु कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

