22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा में ऐतिहासिक बदलाव की हो रही है शुरुआत : प्रणव

मधेपुरा में ऐतिहासिक बदलाव की हो रही है शुरुआत : प्रणव

मधेपुरा विधानसभा चुनाव 2025 मधेपुरा. विधानसभा चुनाव के बीच मधेपुरा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रणव प्रकाश का जनसंपर्क अभियान लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है. प्रत्याशी प्रणव प्रकाश ने नाढ़ी पंचायत के खाड़ी गांव में घर-घर पहुंच जनसंपर्क कर लोगों से संवाद किया. ग्रामीणों ने उनका से स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिलाया. मौके पर प्रणव प्रकाश ने कहा कि जनता मालिक का जो अपार स्नेह, प्यार और सम्मान मिल रहा है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि आप सबों के इस प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं. आपके इसी विश्वास से मधेपुरा में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है. जनता की समस्याओं को सुनना और उसके समाधान के लिए ईमानदार प्रयास करना ही उनका लक्ष्य है. शिक्षा, रोजगार, पलायन और स्वास्थ्य को उन्होंने अपने अभियान का मुख्य एजेंडा बताया. प्रणव प्रकाश ने कहा कि मधेपुरा की सबसे बड़ी चुनौती युवा पलायन है. यहां के होनहार बच्चों को बाहर जाने की मजबूरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनसमर्थन से जीतने पर वे क्षेत्र में रोजगार सृजन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि प्रणव प्रकाश में उन्हें एक ऐसा युवा चेहरा दिखता है, जो वादों की नहीं, काम की राजनीति करता है. लोगों का कहना था कि अब मधेपुरा को नए सोच और नई ऊर्जा वाले नेतृत्व की जरूरत है. प्रणव प्रकाश ने अंत में कहा कि मैं आपका सेवक हूं, नेता नहीं. आपकी उम्मीदों को ताकत देना ही मेरी राजनीति का आधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel