सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के शांतिवन गली वार्ड संख्या 11 में गाड़ी की चपेट में आने से पप्पूरमाणी का लगभग एक वर्षीय दुधमुहा बेटा ऋषभ कुमार की मौत हो गयी. बताया गया कि उक्त वाहन बीआर 43 पी 4173 गाड़ी पीछे कर रहा था कि पिछे करने के क्रम में गाड़ी का पिछला चक्का सर पर चढ़ जाने के कारण उसके नाक और कान से खून निकलने लगा. जिसे परिजनों के द्वारा तुरंत ही अस्पताल लाया गया. जहां से डाक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुये बच्चे को तुरंत ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसकी सदर अस्पताल पहुंचने के साथ ही मौत हो गयी. जिसे डाक्टरों ने परिक्षण कर मृत घोषित कर दिया.
यह भी बताया गया कि पप्पूरमाणी का मृतक एकलौता पुत्र था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा घुटने के बल अपने दरवाजे पर आ गया था. गाड़ी पिछे करने के क्रम में गाड़ी का पिछला चक्का इट सोलिंग से फिसल गया और बच्चे पर चढ़ गया. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने ही स्थानीय थाने को सूचना दी. जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच उक्त गाड़ी के ड्राइवर रविंद्र कुमार को अपने कब्जे में ले थाने लेते आई हालांकि वाहन अभी भी घटना स्थल पर ही है.
वहीं बच्चें की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल छा गया. जिस वाहन से दुर्घटना हुई. उसके बारें में बताया गया कि गाड़ी मृतक के पड़ोसी बजरंग कुमार के घर से बरात जाने वाली थी. जिसके लिए गाड़ी वहां आई हुई थी. बरात निकलने से कुछ ही देर पूर्व दुखद घटना घटित हो गयी.