23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसलों को भारी नुकसान

प्राकृतिक आपदा. आंधी ने हुई बर्बाद, विशालकाय पेड़ भी धराशायी आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये तो फसलों को भारी नुकसान हुआ. किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ी. तूफान से आम व लीची को भारी क्षति हुई है. पेड़ गिरने से सिंहेश्वर गम्हरिया मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ. मधेपुरा […]

प्राकृतिक आपदा. आंधी ने हुई बर्बाद, विशालकाय पेड़ भी धराशायी

आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये तो फसलों को भारी नुकसान हुआ. किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ी. तूफान से आम व लीची को भारी क्षति हुई है. पेड़ गिरने से सिंहेश्वर गम्हरिया मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ.
मधेपुरा : जिले में शनिवार दोपहर आयी आंधी ने कई गांवों में तबाही मचायी. जिससे कई घर, फसल, पैड़- पौधे उजड़ गये. आंधी के कारण किसानों को क्षति उठानी पड़ी. तूफान ने मकई के पौधे पर जो किसानों की आस लगी हुई थी उसे भी बर्बाद कर दिया. गेहूं में दाना नहीं आने कारण भूखमरी के कगार पर पहुंच गये किसानों की आंधी ने कमर तोड़ कर रख दी. आंधी से प्रभावित गांव में कटैया, रूपौली, जोगबनी, जीवछपुर सहित अन्य दर्जनों गांव शामिल है.
पीड़ित सरस्वती देवी,चंचल ठाकुर,तेजनारायण यादव ,लखन राम,भूमि मेहता,कैलाश यादव ,देवो राम,फूलो देवी,,बौकु राम,नारायण प्रसाद आदि ने बताया की गांव के सभी लोग बारिश की वजह से अपने -अपने घरों में दुबके हुए थे. इसी बीच अचानक जोड़ की हवा उठी तो हमने देखा की दक्षिण-पि›म कोना से एक तेज आंधी उठी और देखते ही देखते आस-पास के आधा दर्जन विशालकय वृक्ष को उजाड़ते हुए 2 से 3 मिनट के अंतराल में आंधी शांत हो गया. चंद मिनटों के इस आंधी ने सिंहेश्वर-गम्हरिया मुख्य मार्ग को कटैया के समीप कुछ देर के लिए बाधित कर दिया. में तबाही ला दी. वहां आंधी में एक विशालकल जलेबी का पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया था. इस दौरान आंधी की चपेट में आकर कई जगह वृक्ष गिर पड़ा तो किसी के घर का छप्पड़ ही उड़ कर कहीं दूर जा गिरा वहीं दर्जनों टीन के घर का चदरा उड़ गया. वहीं सैकड़ों साल पुराने पीपल के वृक्ष को भी इस आंधी ने उखाड़ फेंका.
इस दौरान तेज हवा एवं पानी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कटैया निवासी शंभु कुमार ने बताया कि आंधी में जब जलेबी का वृक्ष चरचरा कर गिरने लगा तो वहां गांव के बच्चे खेल रहे थे. स्थानीय महिलाओं ने चीख चिल्ला कर से बच्चों को वहां से किसी तरह हटाया. इसके कुछ सेकेंड बाद ही वृक्ष गिरने से सिंहेश्वर गम्हरिया मुख्य मार्ग बाधित हो गया. वहीं बताया गया कि बच्चों को हटाने में थोड़ी सी विलंब होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
ग्रामीणों ने बताया कि सिंहेश्वर गम्हरिया मुख्य मार्ग में कई ऐसे जलेबी के वृक्ष है जो कभी भी गिर सकते है. यही नहीं सड़क पर निकल आये वृक्ष के टहनियों से आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. मौके पर आंधी शांत होने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से वाहन चालकों ने वृक्ष के ऊपरी हिस्से को काट कर आवागमन को बहाल कराया.
बारिश के कारण गेहूं को हुआ नुकसान
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel