29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले मंदिर के पट, उमड़े श्रद्धालु

सोमवार की देर रात माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई विशेष पूजा मंगलवार की अहले सुबह भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया पट चैती नवरात्र के मौके पर मुख्य पार्षद के संचालन में किया गया भव्य मेला का आयोजन मधेपुरा : चैत्री नवरात्र के सातवें दिन सोमवार की देर रात माता के प्राण […]

सोमवार की देर रात माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई विशेष पूजा

मंगलवार की अहले सुबह भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया पट
चैती नवरात्र के मौके पर मुख्य पार्षद के संचालन में किया गया भव्य मेला का आयोजन
मधेपुरा : चैत्री नवरात्र के सातवें दिन सोमवार की देर रात माता के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई. मंगलवार के अहले सुबह भक्तों के लिए माता का पट खोल दिया गया. इस दौरान माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर महिलाओं श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना की. चैती दुर्गा पूजा में चार दिवसीय भव्य मेला का आयोजन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव के संरक्षण में किया गया है. चैती दुर्गा मेला को लेकर शहर में चारों तरफ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में चैती दुर्गा पूजा मेला समिति की ओर से बाबा खेदन महाराज चौक पर 36 वर्ष पुरानी पूजा शुरू हुयी थी. वर्तमान में नगर परिषद के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. मुख्य पार्षद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस अवसर पर यहां मेला का आयोजन किया गया है. पूजा के आयोजन में पंडित अजय झा, विलास कुमार, शंकर कुमार, जय कुमार, पांडव यादव, कारी कुमार, गौरी शंकर यादव, सुधांशु कुमार, अरविंद कुमार, संतोष झा, श्यामल यादव,
सदानंद पासवान, विलास पासवान, दिलीप कुमार स्वर्णकार, मांगेन पासवान, रामकिशुन यादव, तारणी यादव, विवेक यादव, मनोज सहारा आदि सक्रिय भूमिका में हैं.वहीं मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने बताया कि चैती नवरात्र के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है.मंगलवार को रामलीला, बुधवार को हास्यलीला एवं गुरूवार को कृष्ण लीला का आयोजन है. पूजा के बाद देर शाम प्रसाद वितरण किया जा रहा है.
भव्य मेला का आयोजन. चैती दुर्गा पूजा के मौके पर शहर स्थित खेदन बाबा चौक वार्ड नंबर 9 में चार दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है. मेला में बच्चों के लिए झूला के साथ-साथ कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध है. वहीं महिलाओं की रूचि के अनुसार दर्जनों दुकान मेला परिसर में सज गयी है. मेला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मेला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेला के दौरान सभी कार्यकर्ता मुस्तैद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें