मधेपुरा : सदर प्रखंड में 16 संकुल है. हर संकुल किसी बेहतर विद्यालय भवन में ही स्थापित है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च से सात अप्रैल तक हर संकुल में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की कॉपी का वार्षिक मूल्यांकन होना तय है. मूल्यांकन कार्य में भाग लेने के लिए लगभग हर विद्यालय से दो से तीन शिक्षक भी विरमित कर दिये गये हैं. इसके बावजूद जिला मुख्यालय स्थित संकुलों में ताला पड़ा है, तो नगर के बाहर गांव में चल रहे संकुलों की सहज कल्पना की जा सकती है.
कुछ शिक्षक संगठन द्वारा मूल्यांकन बहिष्कार की घोषणा की गयी है. इसकी आड़ लेकर संकुल में प्रतिनियुक्त हुए ज्यादातर शिक्षक अपने कार्य स्थल से गायब है. शिक्षा विभाग भी बस किसी तरह खानापूरी कर मूल्यांकन कार्य को कराना चाहता है. इसलिए वह भी शिक्षकों को छूट दिये हुए हैं. जबकि विद्यालय का पठन पाठन कार्य छोड़कर प्रतिनियुक्त किये गये शिक्षक इस बात का लाभ लेते हुए बजाय संकुल पर जाने के आराम फरमा रहे हैं. इस वजह से न तो विद्यालय सुचारु है और न ही मूल्यांकन कार्य ठीक तरह से चल रहा है.