14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बस्ती के दर्जनों परिवार चेचक से ग्रसित, विभाग अनजान

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में गत कई महीनों से चेचक के कहर से आमजन परेशान हो रहे है, जिसकी सूचना होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी अंजान बने हुए है. ऐसा ही मामला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा काबियाही के वार्ड नंबर 14 काबियाही में देखने को […]

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में गत कई महीनों से चेचक के कहर से आमजन परेशान हो रहे है, जिसकी सूचना होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी अंजान बने हुए है. ऐसा ही मामला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा काबियाही के वार्ड नंबर 14 काबियाही में देखने को मिल रहा. वार्ड नंबर 14 के महादलित बस्ती के दर्जनों परिवार के लगभग दो दर्जन से अधिक दुधमुहे बच्चे से लेकर 25 वर्ष तक के लोगों सप्ताह पूर्व से चेचक से ग्रसित है,

लेकिन इस और किसी भी स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी देखना तो दूर सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है. मालूम हो कि वार्ड नंबर 14 के चंदर ऋषिदेव, वीरेंद्र ऋषिदेव, श्याम ऋषिदेव, कामो ऋषिदेव, रघु ऋषिदेव, खट्टर ऋषिदेव, अनिरूद्ध ऋषिदेव, धीरेंद्र ऋषिदेव, हीरालाल ऋषिदेव, झिंगर ऋषिदेव, रूपचंन ऋषिदेव, दीपचंन ऋषिदेव, फूलचंद ऋषिदेव, गिरानंद ऋषिदेव, बीरबल ऋषिदेव, ढलाई ऋषिदेव, फगुलाल ऋषिदेव, शत्रुघ्न ऋषिदेव, बचकेंन ऋषिदेव, नागेश्वर ऋषिदेव, कैलु

ऋषिदेव सहित कई ऐसे परिवार है जिनके परिवार के अधिकांश लोगों चेचक से पीड़ित है. जिसको किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रहा है. चेचक होने पर लोग आज भी अंधविश्वास में देवी का प्रकोप मानते है और इलाज कराने के बजाय झार फुक और पूजा पाठ के चक्कर में लगे रहते है. जिस कारण कई बार देखा गया है चेचक से ग्रसित लोगों की मौत भी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें