Advertisement
पचास बोतल शराब व बाइक समेत दो आरोपित गिफ्तार
थानाध्यक्ष व कमांडो टीम ने की कार्रवाई, की जा रही है पूछताछ मधेपुरा : पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापामारी में 50 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही शराब विक्रेता व शराब के खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए […]
थानाध्यक्ष व कमांडो टीम ने की कार्रवाई, की जा रही है पूछताछ
मधेपुरा : पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापामारी में 50 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही शराब विक्रेता व शराब के खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार देर शाम गश्ती के क्रम में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार व कमांडो टीम ने भिरखी में एक युवक को डिक्की खोल कर संदेहास्पद तरीके से खड़ा देखा.
युवक प्रिंस कुमार से पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि इसी क्रम में पल्सर बाइक से शराब देने पहुंचे रूपक कुमार उर्फ नेपाली यादव को भी पुलिस ने दबोच लिया. उसकी कमर में दो 180 एमएल व एक 375 एमएल की विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने जब शराब की डिलेवरी देने आये नेपाली यादव से सख्ती से पूछताछ की तो कबूल किया कि उसके घर में अवैध शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखी गयी है. इसका वह व्यापार करता है. पुलिस द्वारा तुरंत छापामारी की गयी.
वहां दो कमरे में बिछावन के नीचे छुपाकर रखे 47 बोतल शराब बरामद की गयी. कुल बरामद शराब में रॉयल स्टैग 180 एमएल की 25 बोतल, 375 एमएल की 15 बोतल तथा इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की दस बोतल है. इस दौरान मुख्य रूप से सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शिविर प्रभारी महेश यादव समेत कमांडो विपीन, उदय कुमार, राजेंद्र, विकास, अमन कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे. एएसपी ने इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की.
शराब की बरामदगी बताती है तस्करों की सक्रियता . शराबबंदी के बाद शराब के तस्कर सक्रिय हैं. तस्कर शराब का स्टॉक किये हुए है. शराब विक्रेता बंगाल, झारखंड व हरियाणा से शराब की खेप मंगावाते है. बराबर पुलिस विभाग द्वारा शराब की खेप पकड़ी जाती है. विभिन्न तकनीक व तरकीब के सहारे तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. विभिन्न वाहन में तरह -तरह के तरीके अपना कर शराब की तस्करी की जा रही है.
कहीं चार चक्का गाड़ी में शराब रखने का गुप्त खांचा, तो कभी ट्रक की ट्रॉली में नये तरकीब से फ्रेम बना कर, तो कभी शराब लदे वाहन के आगे-पीछे स्कॉट कर शराब की तस्करी होते रही है. शराब तस्कर ऊंची कीमत पर शराब बेच कर अधिक मुनाफा कमा रहे है. एक सप्ताह के अंदर जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र व सीमावर्ती इलाके में शराब बरामद हो रही है. वहीं शराब होम डिलिवरी के भी मामले सामने आते रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement