छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
शराब संग पिता-पुत्र धराये
छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई शंकरपुर : शंकरपुर थाना पुलिस की ओर से लगातार चलायी जा रही छापेमारी अभियान के दौरान थानाध्यक्ष और उत्पाद विभाग के पदाधिकारी द्वारा शंकरपुर थाना क्षेत्र के निसिहरपुर से अवैध शराब के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार के संध्या गुप्त सूचना के आधार […]
शंकरपुर : शंकरपुर थाना पुलिस की ओर से लगातार चलायी जा रही छापेमारी अभियान के दौरान थानाध्यक्ष और उत्पाद विभाग के पदाधिकारी द्वारा शंकरपुर थाना क्षेत्र के निसिहरपुर से अवैध शराब के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार के संध्या गुप्त सूचना के आधार पर निशिहरपुर नोनियारी टोला के समीप से सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर वार्ड नंबर तीन निवासी शंकर यादव पिता सत्यनारायण यादव को एक बोतल रॉयल स्टैग के अंग्रेजी शराब के साथ नोनियारी टोला के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया.
शनिवार की देर रात्री उत्पाद निरीक्षक शंकरपुर पुलिस और सिंहेश्वर थाना पुलिस के द्वारा निशिहर पुर गांव के वार्ड नंबर तीन के शिव नारायण सरदार और शुशील सरदार के घर की छापेमारी किया गया तो दोनों के घर से 5 – 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है.
साथ ही दोनों अवैध शराब के कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत शंकरपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है. एक बाइक हीरो के आई स्मार्ट बीआर 43 ए- 0135 को जप्त कर लिया गया. छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह, उत्पाद दरोगा राजेंद्र प्रसाद, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष ब्रहमदेव पंडित, शंकरपुर थाना के एएसआई राजकुमार साह, कृष्ण कुमार मंडल के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल छापेमारी टीम में थे.
दस लीटर देसी शराब बरामद .
मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार रात तमौट परसा गांव के अजय कुमार यादव को देसी शराब के तस्करी के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दस लीटर देसी शराब बरामद की गई है. उसी गांव से राजन यादव और गणेश मंडल को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. दो विभिन्न कांडों में वारंटी पप्पू मियां, बेलोकला एवं भारत मंडल को बेलौडीह से गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित करने के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.
शराब पीकर उत्पाद को लेकर गिरफ्तार . चौसा प्रखंड के पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला निवाशी विरेंद्र सिंह और खगेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि चौसा पूर्वी पंचायत के विरेंद्र कुमार सिंह एवं खगेश कुमार शराब पीकर फुलकिया गांव में कुछ लोगों से गाली गलौज कर रहे थे. सूचना पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया. जहां डाॅक्टर यूएन दिवाकर ने दोनों व्यक्ति को एल्कोहल अधिक बताने के बाद दोनों युवक को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement