35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी

महादलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला शंकरपुर : जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरा कबियाही पंचायत के वार्ड नंबर सात में पिछले सोमवार को हुए महादलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में घटना के सात रोज के बाद भी नामजद अभियुक्त की पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने के कारण […]

महादलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला

शंकरपुर : जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरा कबियाही पंचायत के वार्ड नंबर सात में पिछले सोमवार को हुए महादलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में घटना के सात रोज के बाद भी नामजद अभियुक्त की पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने के कारण स्थानीय पुलिस पर लोगों के जुबान से कई तरह के आवाज निकल रहा है. लोग दबी जुबान से कहते हैं कि क्या पुलिस एक और निर्भया की कहानी देखने के इंतजार में है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाजयं क्यों मौन धारण कर लिए है.
पीड़ित के पक्ष में दबे पेड़ से लोग हो रहे गोलबंद . घटना के सात दिन बित जाने के बाद भी सभी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर खुले घूम रहा है जिसकारण पीड़ित परिवार अपने जानमाल को लेकर सहमे हुए अपने घर में दुबके रहते है जिसकारण खासकर महादलित समुदाय के लोग प्रशासन के खिलाफ गोल बंद होने लगे है. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करते है तो जिला प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.
जिसका जिमेवार पुलिस प्रशासन होगा. गौरतलब है कि मौरा कबियाही पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित महादलित टोला कबियाही में 14 फरवरी को एक महादलित परिवार के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर दो महादलित विवाहित युवती के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक रूप से बलात्कार की घटना को अंजाम देने का घृणित काम किया. मामले को लेकर सूचना देने के बावजूद पुलिस 11 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष अमित कुमार के समक्ष पीड़ित महादलित युवती की माता ने बदहवास रोते हुए बताया कि जानकारी दिया था कि रात्रि में पूरा परिवार खाना खाने के बाद अपने अपने जगह पर सो गया था.
अचानक रात करीब 11:30 बजे घर के दरवाजे को किसी ने धक्का दिया. उन्होंने जब तक आवाज लगायी तब तक सभी दरिंदे उनके पास पहुंच कर मेरे साथ मारपीट करने लगे. इस क्रम में उनमें से कुछ आदमी ने उनकी बेटी को खींच कर बाहर निकालकर जबरन हथियार के बल पर मुंह काला करने लगा. इसी बीच दूसरी बेटी के साथ भी उनलोगों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया. हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोग के पहुंचने के बाद भी वे लोग उनकी बेटी के जिस्म को नोचते रहे और बार-बार जान से मारकर घर में ही दफ़न कर देने की धमकी देते रहे. इस कारण किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की.
सभी आरोपितों का रहा है अापराधिक इतिहास
आरोपित बंटी यादव, संतोष यादव, प्रभु यादव का अपराधी इतिहास रहा है. इनके खिलाफ सुपौल, मधेपुरा, सहरसा जिला सहित अन्य कई जिलों के थाने में इनके ऊपर बैंक लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, बस लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही बंटी यादव सुपौल जेल से जमानत पर बाहर निकला है. वहीं प्रभु यादव हाल ही में 22 जनवरी को मौरा कबियाही पंचायत के मोरा रामनगर में एक किराना व्यवसायी पर जरा सी बात पर देशी कट्टा से गोली
चलाने की बात भी सामने आ रही है. इस घटना में दुकानदार की जान बाल बाल बच गयी. वहीं दूसरी ओर भय के कारण खुल कर सामने आने से कतरा रहे हैं. लेकिन अंदर ही अंदर समाज में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दुष्कर्म के आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें