शराबबंदी की खुन्नस में कुछ लोगों ने किया जानलेवा हमला
Advertisement
शराबियों ने की पंसस के साथ मारपीट
शराबबंदी की खुन्नस में कुछ लोगों ने किया जानलेवा हमला मुरलीगंज : बघिनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कंचन कुमारी के साथ आदिवासी व महादिलत लोगों द्वारा मारपीट की गई. मारपीट किये जाने पर कंचन कुमारी की स्थिति काफी बिगड़ती चली गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया […]
मुरलीगंज : बघिनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कंचन कुमारी के साथ आदिवासी व महादिलत लोगों द्वारा मारपीट की गई. मारपीट किये जाने पर कंचन कुमारी की स्थिति काफी बिगड़ती चली गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका उपचार किया. स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. कुछ दिन पहले ही कंचन एक बच्चे को जन्म दी है. मारपीट होने के कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक है. जानकारी देते हुए कंचन के पति कृष्ण कुमार रजक ने बताया कि पिछले दिनों बघिनिया पंचायत में उत्पाद विभाग और मुरलीगंज थाना द्वारा शराबबंदी को लेकर के छापामारी की गई थी. जिसके कारण वहां के कुछ आदिवासी और महादलित परिवार के लोग यह आरोप लगाकर मेरी पत्नी के साथ मारपीट किया कि तुम ही लोग फोन कर पुलिस और उत्पाद विभाग को बुलाते हो. इससे पर श्री कृष्णा कुमार बताते हैं
कि हमने इन लोगों के द्वारा दिये गये धमकी पर थाने में भी आवेदन दिया था पर कोई कार्रवाई मुरलीगंज थाना द्वारा नहीं किया गया. इस कारण उन लोगों का मनोबल बढ़ता गया और आज मेरी पत्नी को मार-मार कर अधमरा कर दिया है. वहीं बीच बचाव के दौरान कंचन की मां मीना देवी को भी अधमरा कर दिया. दोनों को परिजनों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे मधेपुरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने मारपीट किया है उनके साथ सख्त कारवाई की जानी चाहिए. पुलिस के समक्ष पीड़ित ने मारने वालों के नाम में सुरेंद्र ऋषिदेव, उनकी पत्नी, बेटी, दामाद , राजीव कुमार, रोहित कुमार, भैरव लाल, सुरज की पत्नी बबीता कुमारी समेत अन्य लोगों का नाम बताई है. सअनि रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोषी को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement