विवाद . दबिया से वार कर फोड़ा सिर
Advertisement
मछली मारने को ले मारपीट, दो जख्मी
विवाद . दबिया से वार कर फोड़ा सिर मधुबन तुरकाही वार्ड संख्या पांच में मछली मारने को ले हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मधेपुरा : भर्राही थाना क्षेत्र के मधुबन तुरकाही वार्ड संख्या पांच में मछली मारने के दौरान हुए विवाद के बाद […]
मधुबन तुरकाही वार्ड संख्या पांच में मछली मारने को ले हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
मधेपुरा : भर्राही थाना क्षेत्र के मधुबन तुरकाही वार्ड संख्या पांच में मछली मारने के दौरान हुए विवाद के बाद बढे झगड़े में घर आ कर विकराल रूप धारण किया. झगड़ा इस कदर बढा की दबिया से वार कर दो महिला को जख्मी कर दिया गया. दोनों महिला का इलाज सदर अस्पाल मधेपुरा में जारी है. परिजनों ने बताया कि रविवार को तुरकाही नदी पर रंजीत कुमार अपने परिवार के साथ नदी में गड्ढे में मछली माही कर रहा था. इसी क्रम में गांव के निवासी जनार्दन मुखिया, पहाड़ी मुखिया, रौदी मुखिया, अशोक मुखिया व अनीता कुमारी ने जबरन नदी में जाकर मछली माही करने लगा.
इसी क्रम में दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. स्थानीय लोगों ने मिलकर मामला नदी पर शांत कर दिया. लेकिन दूसरे पक्ष के जनार्दन मुखिया अपने परिवार के साथ नदी से वापस घर आकर पहले पक्ष के परिजनों को दबिया से मारकर जख्मी कर दिया. जिससे दोनों का सिर पर गंभीर चोटें आई है. इस झगड़े में किरण देवी व कृष्णा कुमारी को दबिया से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों जख्मी रिश्ते में ननद भौजाई है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर थाना एएसआई राजेश कुमार चौधरी ने दोनों जख्मी का फर्द बयान लेकर जांच शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement