Advertisement
139 कार्टून विदेशी शराब जब्त
सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 पर एसटीएफ की सूचना हुई कार्रवाई में शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त किया गया. चुन्नी के बोरे से ढंक कर शराब को झारखंड से शेखपुरा ले जा रहा था. मौके पर वाहन चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया. सूर्यगढ़ा : शुक्रवार को एसटीएफ व जिला पुलिस ने […]
सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 पर एसटीएफ की सूचना हुई कार्रवाई में शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त किया गया. चुन्नी के बोरे से ढंक कर शराब को झारखंड से शेखपुरा ले जा रहा था. मौके पर वाहन चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया.
सूर्यगढ़ा : शुक्रवार को एसटीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सूर्यगढ़ा थाना के समीप मिनी ट्रक से शेखपुरा ले जा रहा रॉयल स्टैग शराब की 122 कार्टून जब्त किया. जब्त शराब में 375 एमएल की 32 कार्टून में 1536 बोतल शराब है. एसपी अशोक कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कुल 1080 लीटर विदेशी शराब के साथ बीआर 09 आर- 6357 नंबर की मिनी ट्रक चालक मुंगेर जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलकिया निवासी संतोष कुमार पिता बिंदेश्वरी राम के साथ उपचालक मोकामा के हरदयाल टोला निवासी सूबेलाल दास का पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि एटीएफ के माध्यम से सूचना मिली की शराब की एक बड़ी खेप मिनी ट्रक द्वारा झारखंड से मुंगेर होते लखीसराय की ओर लायी जा रही है. सूर्यगढ़ा पुलिस ने स्थानीय थाना के समीप वाहनों की सघन जांच पड़ताल शुय की जिसमें मिनी ट्रक पर कुल 122 कार्टून शराब को चुन्नी भरा बोरा से ढक कर ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस पिकअप वाहन के साथ शराब को जब्त कर थाना ले आयी. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की विधिवत गिनती की जायेगी.
आठ लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के खाबा चंद्र टोला में मेदनीचौकी पुलिस ने आठ लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी खाबा चंद्र टोला निवासी सतीश कुमार पिता टुना महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को लेकर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 05/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अवैध शराब कारोबार रैकेट का होगा उद्भेदन
सूर्यगढ़ा. मद्य निषेध को लेकर 21 जनवरी को सूबे में मानव शृंखला का निर्माण कर लोगों को जागृत किया जा रहा है. वहीं ठीक एक दिन पूर्व सूर्यगढ़ा थाना के समीप शराब की एक बड़ी खेप बरामद होने से चर्चाओं का बाजार गरम है. पुलिस के मुताबिक इसकी गहन जांच कर अंतरजिला शराब रैकेट का उद्भेदन किया जायेगा.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य में निर्मित शराब को अवैध तरीके से बिहार लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दृष्टिकोण से कई तथ्यों को गुप्त रखा गया है. पुलिस शीघ्र ही पूरे रैकेट को उद्भेदन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement