रेलवे व सदर थाना ने एक-दूसरे के क्षेत्र का बताया मामला
Advertisement
मिठाई दुकान में चोरी, सीसीटीवी भी ले गये चोर
रेलवे व सदर थाना ने एक-दूसरे के क्षेत्र का बताया मामला मधेपुरा : लवे परिसर स्थित वेरायटी स्वीट् कॉर्नर में सोमवार को अहले सुबह दीवार तोड़ कर लगभग पचास हजार के सामान सहित नकदी की चोरों ने चोरी कर ली. स्वीट् कॉर्नर के संचालक अनमोल यादव ने बताया कि रविवार की रात लगभग ग्यारह बजकर […]
मधेपुरा : लवे परिसर स्थित वेरायटी स्वीट् कॉर्नर में सोमवार को अहले सुबह दीवार तोड़ कर लगभग पचास हजार के सामान सहित नकदी की चोरों ने चोरी कर ली. स्वीट् कॉर्नर के संचालक अनमोल यादव ने बताया कि रविवार की रात लगभग ग्यारह बजकर 20 मिनट में दुकान बंद की. सोमवार की सुबह नौ बजे जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा का बॉक्स गायब मिला. चोर पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे पूरा दुकान खंगाला, लेकिन जब नगदी नहीं मिली तो सीसीटीवी एवं डीवीआर चुराकर निकल लिये. दुकान के पीछे की दस इंच मोटी दीवार टूटा हुआ था. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी. मौके पर अनमोल यादव ने सदर थाना व राजकीय रेल थाना को आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी.
रेलवे व सदर थाना के बीच उलझा रहा मामला. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे परिसर में बराबर चोरी की घटना को अंजाम चोरो द्वारा दी जाती है. लेकिन राजकीय रेल पुलिस की व्यवस्था मधेपुरा स्टेशन पर नहीं है. जिसका फायदा चोरों को मिलता रहता है. रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई बिद्यासागर पाण्डेय ने बताया कि रेल की सम्पत्ति और रेल यात्री की जिम्मेदारी हमारी है. वहीं राजकीय रेल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने भी यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि चोरी की घटना का परिसीमा मेरे क्षेत्र में नहीं है. यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है. आखिरकार स्टेशन परिसर के भीतर के दुकान के सुरक्षा की जिम्मेवारी किसकी है इसी सवाल पर बहस जारी रहा. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement