गोताखोर ने यह कह कर लाश को निकलने से इनकार कर दिया कि जबतक हम गोताखोरों को नियमित मानदेय नहीं दिया जायेगा तबतक शव को नहीं िनकालेंगे.
Advertisement
पानी में डूबने से एक की मौत
गोताखोर ने यह कह कर लाश को निकलने से इनकार कर दिया कि जबतक हम गोताखोरों को नियमित मानदेय नहीं दिया जायेगा तबतक शव को नहीं िनकालेंगे. उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत चकफजुला धार में रविवार की सुबह मछली मारने के दौरान पानी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति सेकपुर […]
उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत चकफजुला धार में रविवार की सुबह मछली मारने के दौरान पानी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति सेकपुर चमन निवासी सैनी ऋषिदेव का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश ऋषिदेव बताया गया है. लाश को स्थानीय लोगों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया है. घटना की सूचना पर सीओ उत्पल हिमवान द्वारा लश्करी पंचायत के गोताखोर को लाश निकालने की बात कही गयी.
लेकिन गोताखोर द्वारा यह कह कर लाश को निकलने से इनकार कर दिया की जबत क हम गोताखोर को नियमित मानदेय नहीं दिया जायेगा तबतक लाश को निकालने का काम नहीं किया जायेगा. इस संबंध में निषाद विकास मंच के ब्रह्मदेव सहनी उर्फ गरीब भाई ने बताया कि गोताखोर ने साफ लब्जों में अंचलाधिकारी को बताया है कि जबतक गोताखोर को नियमित बेतन नहीं दिया जायेगा तबत क लाश निकालने का काम नहीं किया जायेगा. वहीं सीओ उत्पल हिमवान ने बताया कि नये साल को लेकर सभी गोताखोर अपने संगे संबंधी के यहां घूमने चला गया है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के माध्यम से उक्त लाश को पानी से बाहर निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement