15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट की सफाई के दौरान तीन बच्चे डूबे

गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा रामगढ पंचायत के स्कूल के समीप बुधवार को छठ घाट बनाने के दौरान तीन बच्चे नदी में डूब गया. इसमें 10 वर्षीय गोलू कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं मनीष कुमार, सचिन कुमार की हालत गंभीर है. उसे स्थानीय लोगों के द्वारा मिशन […]

गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा रामगढ पंचायत के स्कूल के समीप बुधवार को छठ घाट बनाने के दौरान तीन बच्चे नदी में डूब गया. इसमें 10 वर्षीय गोलू कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं मनीष कुमार, सचिन कुमार की हालत गंभीर है. उसे स्थानीय लोगों के द्वारा मिशन अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिकनी फुलकाहा रामगढ पंचायत निवासी संजय कुमार के बड़े पुत्र मनीष कुमार, छोटे पुत्र गोलू कुमार एवं अशोक यादव के पुत्र सचिन कुमार छठ घाट की सफाई कर रहा था. इस क्रम में पेर फिसल जाने के कारण वह नदी के गहरे पानी में चला गया. पास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया. लोगों के जुट जाने के कारण दो मनीष कुमार, सचिन कुमार को पानी से निकाल लिया. वहीं गोलू कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को दिया. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, बीडीओ कुमारी पूजा, सीओ ध्रुव कुमार, प्रमुख शशि कुमार, रविशंकर उर्फ पिंटू यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरूण यादव आदि लोग घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हरसंभव मद्द किया जायेगा. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अभिभावक अपने से छठ घाट की सफाई करें. छोटे बच्चे को छठ घाट पर सफाई के लिए नहीं लायें. वहीं सीओ ने कहा सरकारी राशि प्रदान की जायेगी. एक तरफ जहां महापर्व छठ को लेकर खुशी देखी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें