27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मधेपुरा बनेगा औद्योगिक हब

इंवेस्टर्स मीट . देश-विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधियों का हुआ जमावड़ा जिला मुख्यालय स्थित झल्लूबाबू सभागार में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इसमें फ्रांस व जर्मनी की कंपनियों के साथ-साथ देश-विदेश की अन्य नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. फ्रांस और जर्मन कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं व कई देशों की कंपनियां निवेश का […]

इंवेस्टर्स मीट . देश-विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधियों का हुआ जमावड़ा

जिला मुख्यालय स्थित झल्लूबाबू सभागार में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इसमें फ्रांस व जर्मनी की कंपनियों के साथ-साथ देश-विदेश की अन्य नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. फ्रांस और जर्मन कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं व कई देशों की कंपनियां निवेश का मन बना रही हैं. इससे मधेपुरा औद्योगिक हब बन कर उभर सकता है.
मधेपुरा : मधेपुरा सभी प्रकार के संसाधनों से भरपूर और शांतिप्रिय जगह है, जहां कोई भी उद्योग सफलता से स्थापित कर संचालित किया जा सकता है. यहां निवेश करने वाले निवेशक हर हाल में फायदे में रहेंगे. फ्रांस की कंपनी अल्सटॉम यहां रेल इंजन कारखाना का निर्माण कर रही है. आने वाले समय में मधेपुरा न केवल ऑटो हब बनेगा, बल्कि यहां हर तरह के उद्योग लगेंगे. राज्य की सरकार निवेशकों को विश्व स्तर के संसाधन यहां मुहैया कराये. गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लूबाबू सभागार में आयोजित ‘इंवेस्टर्स मीट’ में देश की नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि को कोसी प्रमंडलीय आयुक्त कुंवर जंगबहादुर संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले सभी निवेशकों को पुष्पगुच्छ दे कर सीडीपीओ दर्शना व कुमारी रेखा ने स्वागत किया. आयुक्त, डीएम मो सोहैल, एसपी विकास कुमार, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह, डीडीसी मिथिलेश कुमार, एनडीसी मुकेश कुमार, एडीएम कृष्ण मोहन प्रसाद आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. डीएम ने निवेशकों को मधेपुरा में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी वहीं उद्योग विभाग के निदेशक ने बिहार की नयी औद्योगिक नीति के बारे में बताया. ‘इंवेस्टर्स मीट’ में देश और विदेश के 23 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे थे.
बहुत कम है अपराध की दर . सबसे पहले डीएम ने निवेशकों को मधेपुरा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 2 लाख 1 हजार 7 सौ 62 लोगों की आबादी एवं 1116 प्रति वर्ग किमी जनसंख्या घनत्व वाला मधेपुरा हर लिहाज से निवेश के लिये सर्वोत्तम स्थान है. कोई भी निवेशक फायदे की शर्त पर ही निवेश करना चाहते हैं. मधेपुरा में अन्य जगहों से अपराध काफी कम हैं और यहां सांप्रदायिक सदभाव का माहौल है.
कच्चे माल की है बहुतायत . इस इलाके में जूट बहुतायत में उपलब्ध है. यहां का मक्का विदेशों में निर्यात किया जाता है. वृहत स्तर पर केले की खेती की जाती है. इसके अलावा धान, मूंग, गेहूं की खेती भी काफी होती है. गन्ना भी यहां बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. कच्चा माल काफी सस्ते दर पर उपलब्ध है. फूड प्रोसेसिंग आधारित उद्योग के लिये यहां काफी गुंजाइश है.
आवागमन है सुलभ . डीएम ने कहा कि यातायात की दृष्टि से देखें तो मधेपुरा रेल नेटवर्क से जुड़ा है ही. लोकोमोटिव कारखाना होने के बाद यहां यह नेटवर्क काफी विकसित हो जायेगा. वहीं मधेपुरा सड़क से भी हर तरफ से जुड़ा है. एनएच 106 वीरपुर से वीहपुर सड़क फोर लेन से 46 किमी पर सिमराही में मिलती है. वहीं एनएच 106 के दोहरीकरण का काम भी जल्द ही शुरू हो जायेगा. एनएच 107 की नये सिरे से मैपिंग की गयी है.
विद्युत भी है भरपूर . मधेपुरा में केवल 30 से 35 मेगावाट बिजली की जरूरत है लेकिन यहां 163.5 मेगावाट विद्युत आपूर्ति होती है. यहां बिहार के उन तीन जिलों में से एक है जहां शतप्रतिशत घरों में बिजली है. यहां सामान्यतया ग्रामीण इलाकों में भी 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति होती है. औद्योगिक क्षेत्र में यह 24 घंटे उपलब्ध होगी. यहां बिजली की दर भी अन्य जगह की अपेक्षा सस्ती है.
जल संसाधन में सबसे आगे . मधेपुरा में कई नदियां हैं. नहर के जरिये भी जल की आपूर्ति की जाती है. कोसी नदी के कारण यहां पानी की प्रचुरता है. इसलिये यहां आने वाली कंपनियों को जल के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं है.
स्कील्ड श्रम की नहीं है कमी . मधेपुरा में उत्तर बिहार का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बन रहा है, जो एक दो वर्ष में शुरू हो जायेगा. यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी है जिसमें पढ़ाई शुरू हो चुकी है. कई आइटीआई और पॉलिटेकनिक हैं. एएनएम और जीएनएम कॉलेज भी निर्माणाधीन हैं.
जमीन देने के लिए तैयार हैं भूस्वामी. डीएम ने कहा कि जिले में हजारों एकड़ अविवादित जमीन उपलब्ध हैं और भू स्वामी देने के लिये भी तैयार हैं. भूस्वामी से कीमत की बात खुद कंपनी को ही करना होगा. लेकिन यहां अन्य जगहों की अपेक्षा की जमीन सस्ते दर पर उपलब्ध है.
सिंगल विंडो सिस्टम से होगा समाधान . यहां जमीन से लेकर फैक्टी स्थापित करने में किसी भी तरह की समस्या को दूर करने के लिये उद्योग विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है. निवेशकों को यहां – वहां किसी कार्यालय में नहीं जाना होगा.
भू-स्वामियों से निवेशकों ने की मुलाकात . कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निवेशकों की मुलाकात भू स्वामियों से करायी गयी. भू स्वामियों ने उन्हें मुनासिब कीमत पर जमीन देने का भरोसा दिया.
जिला मुख्यालय स्थित झल्लूबाबू सभागार में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इसमें फ्रांस व जर्मनी की कंपनियों के साथ-साथ देश-विदेश की अन्य नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. फ्रांस और जर्मन कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं व कई देशों की कंपनियां निवेश का मन बना रही हैं. इससे मधेपुरा औद्योगिक हब बन कर उभर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें