स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए जिला पूरी तरह तैयार है. जिला प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक व शिक्षण संस्थान भी इस मौके पर झंडोत्तोलन कर आजादी का उत्सव मनायेंगे. इस अवसर पर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. साथ ही आयोजन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं.
Advertisement
जश्न-ए-आजादी पर होगा धमाल 70वां स्वतंत्रता दिवस आज
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए जिला पूरी तरह तैयार है. जिला प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक व शिक्षण संस्थान भी इस मौके पर झंडोत्तोलन कर आजादी का उत्सव मनायेंगे. इस अवसर पर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. साथ ही आयोजन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह बीएन मंडल स्टेडियम में होगा. बीएन मंडल स्टेडियम में जिलाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे और परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे. इस मौके पर वे जिले की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. यहां बीएमपी, जिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चे पैरेड कर झंडे को सलामी देंगे. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मानित किया जायेगा.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जायेगी. प्रभात फेरी मुख्य मार्ग में कर्पूरी चौक तक होगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है.
झंडोत्तोलन का समय
जिला व्यवहार न्यायालय में 08:30 बजे, जिला जज मजहर इमाम झंडोत्तोलन करेंगे. अधिवक्ता संघ भवन में 08:00 बजे अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार झा झंडोत्तोलन करेंगे. विश्वविद्यालय में कुलपति डाॅ विनोद कुमार सुबह साढे नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. जबकि पीजी संघ में 10 बजकर पांच मिनट पर, शिक्षक संघ भवन में दस बज कर 15 मिनट, सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण समिति कार्यालय में 10:30 बजे तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी भवन में 10:45 मिनट में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
नगर परिषद में मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू 10:20 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं समाहरणालय में 09:40 बजे, डीआरडीए में डीडीसी मिथिलेश कुमार 09:50 बजे, अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में सदर एसडीएम संजय निराला 10:05 बजे, जिला परिषद में जिप अध्यक्ष मंजू देवी 10: 20 बजे, पुलिस लाईन में एसपी विकास कुमार 11:00 बजे, जवाहर नवोदय विद्यालय में डीएम मो सोहैल 11:40 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
जबकि जिला निबंधन कार्यालय में 07:45 बजे जिला अवर निबंधक मो जावेद अंसारी झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अतिरिक्त टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज, मधेपुरा कॉलेज, बीएनएमभी कॉलेज, आरपीएम कॉलेज, वेद व्यास कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, संत अवध बिहारी कॉलेज आदि में प्रधानाचार्य झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अतिरिक्त दोपहर तीन बजे स्टेडियम में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement