Advertisement
लोक अदालत आज, सात बेंचों पर होगी सुनवाई
मधेपुरा : शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सात बेंचों का गठन किया गया है. प्रथम बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विरेंद्र कुमार, सब जज तृतीय नीरज कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार, समीर कुमा, लिपिक तपेश्वर बैठा, विजय कुमार, आदेशपाल ललित कुमार कामत कार्य करेंगे. इसमें स्टेट बेंक ऑफ […]
मधेपुरा : शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सात बेंचों का गठन किया गया है. प्रथम बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विरेंद्र कुमार, सब जज तृतीय नीरज कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार, समीर कुमा, लिपिक तपेश्वर बैठा, विजय कुमार, आदेशपाल ललित कुमार कामत कार्य करेंगे. इसमें स्टेट बेंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामलों का निष्पादन होगा. यह बेंच जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट रूम में संचालित होगा.
द्वितीय बेंच में सब जज द्वितीय नवीन कुमार ठाकुर, अधिवक्ता सूरज कुमार, सचिदानंद यादव, लिपिक दीप नारायण राय, सतीश कुमार सिंह, आदेशपाल शिवनाथ पांडेय कार्यरत रहेंगे. स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया सिंहेश्वर, घैलाढ, बराही बाजार, आलमनगर के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. यह बेंच परिवार न्यायालय के कोर्ट रूम में काम करेगा.
तृतीय बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम ज्योति कुमार कष्यक, अधिवक्ता सीताराम पंडित, उपेंद्र शाह, लिपिक सुरेंद्र मिश्र, पवन कुमार वर्मा, आदेशपाल अंजनी कुमार, जनेश्वर मंडल काम करेंगे. इस बेंच में स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया मुरलीगंज, लालपुर, बिहारीगंज, शंकर के मामले का निष्पादन किया जायेगा. यह बेंच एडीजे प्रथम के कोर्ट रूम में संचालित होगा.
चतुर्थें में अ मुशिफ राजेश प्रसाद, अधिवकता अजय कुमार झा, किरण कुमारी, लिपिक श्यामानंद सिन्हा, पवन कुमार मंडल, आदेश पाल सर्वजीत राम कार्यरत रहेंगे. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया साहजादपुर, मुरहो, मंजौरा, बेलारी, मुरलींगज, टिकुलिया के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. यह सीजेएम के कोर्ट रूम में काम करेगा.
पांचवें बेंच में सब जज प्रथम दशरथ मिश्रा, अधिवक्ता भुलुक चंद्र प्रसाद, चंदेश्वरी राम, लिपिक पन्नालाल पासवान, अखिलेश कुमार, आदेश पाल इदरीश कार्य करेंगे. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिंहेश्वर, इसराइन कला, बिहारीगंज, पुरैनी, मधेपुरा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. यह एसडीजेएम के कोर्ट रूम में संचालित होगा.
वहीं छठे बेंच में मुसिफ कुमार कौशल किशोर, अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्रा, सुचिंद्र कुमार सिंह, लिपिक अखलाख अहमद, लिपिक सुधीर झा, आदेशपाल अजय कुमार धुरिया कार्य करेंगे. इसमें बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बरौदा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. यह बेंच सब जज प्रथम के कोर्ट रूम में कार्य करेंगी.
सातवें बेंच सब जज तृतीय रमण कुमार,न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार 01, अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन सिंह, सदेय कुमार, लिपिक पंकज कुमार द्वितीय, शिवेश कुमार, आदेश पाल जयशंकर, मो रजी अहमद कार्य करेंगे. इसमें इसमें एनआइ एक्ट रिकवरी स्यूट, पंजाब बैं, कैनरा बैंक से संबंधित मामले का निष्पादन किया जायेगा. यह बेंच नीरज कुमार सब जज चतुर्थ के कोर्ट रूम में कार्य करेंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement